जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना इस एक्ट्रेस को पड़ गया भारी, FIR दर्ज

Share on:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की ‘बबिता जी’ यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में उन पर एक और एफआईआर दर्ज हो गई है. एक्ट्रेस के खिलाफ अंधेरी के अंबोली पुलिस स्टेशन में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रतिबंध नियम 2015 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अपनी यह बात रखते समय वाल्मीकि समाज का अपमान था.

मुनमुन दत्ता ते खिलाफ जिस वीडियो को लेकर शिकायत की है, वह वीडियो 10 मई को किया है. लोगों के विरोध के बाध हालांकि बबीता जी ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी भी मांग ली थी, लेकिन इसके बाद भी देश में कई जगह उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.