आखिरकार पकड़ा गया PNB घोटाले का मास्टरमाइंड ‘मेहुल चोकसी’

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी आखिरकार आज पकड़ा ही गया। जी हाँ,  मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीगुआ और बारबुडा से हाल ही में फरार हुए भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ लिया गया है।

गौरतलब है कि मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित है। आपको बता दें कि इससे पहले खबर आ रही थी कि भगोड़ा मेहुल चोकसी एंटीगुआ से भी भाग चुका है। बताया जा रहा था कि मेहुल चोकसी क्यूबा चला गया है।

इस घटनाक्रम पर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो चोकसी की नागरिकता को रद्द कर दिया जाएगा।

भारतीय जांच एजेंसियां सक्रिय
मेहुल चोकसी की कार वहां के एक चर्चित रेस्त्रां के बाहर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। इसके बाद उसके वकील ने बयान जारी कर चोकसी के गायब होने की बात कही थी। इस पर भारत की जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी सक्रिय हो गई हैं। इस कड़ी में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने यह भी कहा है कि उनके पास आज की तारीख तक इस बात की विश्वसनीय सूचना नहीं है कि चोकसी देश छोड़कर चला गया है और इस बात की पूरी संभावना है कि चोकसी एंटीगुआ एवं बारबुडा में ही था।