अब वंदे भारत से कर सकेंगे ‘जन्नत’ की सैर! दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से गुजरते हुए कश्मीर पहुंची ट्रेन, ट्रायल हुआ सफल

जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। यह ट्रेन अब दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चेनाब ब्रिज से गुजरने में सफल रही है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर स्थित है और पिछले हफ्ते इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था।

कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर पूरा हुआ ट्रायल

वंदे भारत ट्रेन का यह ट्रायल कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर किया गया, जहां ट्रेन के कुल 18 डिब्बे शामिल थे। यह ट्रायल जम्मू कश्मीर में रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा है, जहां लगातार नई रेल लाइनों का निर्माण हो रहा है। चेनाब ब्रिज से ट्रेन का संचालन रेलवे बोर्ड के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

कश्मीर घाटी के लिए ‘कश्मीर स्पेशल’ वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन को खास तौर पर कश्मीर घाटी के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें स्थानीय मौसम को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, ताकि यह यात्रियों के लिए न केवल किफायती बल्कि आरामदायक सफर भी सुनिश्चित कर सके। इस ट्रेन का नाम ‘कश्मीर स्पेशल’ रखा गया है, जो कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है।

कटरा से बनिहाल की यात्रा होगी अब महज 90 मिनट में

वंदे भारत ट्रेन से अब कटरा से बनिहाल की दूरी सिर्फ 90 मिनट में तय की जा सकेगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर कश्मीर घाटी को यह तोहफा मिलने जा रहा है, जो न केवल यात्री अनुभव को बेहतर बनाएगा बल्कि कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता का नजारा भी यात्रियों को देखने का मौका देगा। ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार से ऊंचे पहाड़ों के बीच से गुजरते हुए अपनी यात्रा तय करेगी।

माइनस 30 डिग्री तापमान में भी चलेगी वंदे भारत

यह ट्रेन कश्मीर घाटी के -30 डिग्री तापमान में भी अपनी तेज रफ्तार से फर्राटे भरती रहेगी। ट्रेन की विशेष डिजाइन में हवाई जहाज के फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया गया है कि ट्रेन के शीशों पर कभी बर्फ न जमे। इसके चलते विजिबिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यात्रियों को बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।