Ranji Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने की उम्मीद लिए शार्दुल ठाकुर को हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया था। बावजूद इसके, शार्दुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए हमेशा महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने रहेंगे। मुंबई के लिए खेलते हुए, शार्दुल ठाकुर ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में टीम को संकट से उबारने का शानदार काम किया।
मुंबई की मुश्किल स्थिति में शार्दुल ने की तूफानी पारी
रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में मुंबई का सामना जम्मू कश्मीर से हो रहा था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही, और टीम ने 47 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। ऐसा लग रहा था कि मुंबई मुश्किल से 60-65 रन तक पहुंच पाएगी। लेकिन तभी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से 51 रन बनाकर टीम को 120 रन तक पहुंचाया। अगर शार्दुल ने यह पारी न खेली होती, तो मुंबई की स्थिति और भी खराब हो सकती थी।
मुंबई के बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे
इस मैच में मुंबई के बड़े बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन पर आउट हुए, जबकि यशस्वी जायसवाल 12, अजिंक्य रहाणे 11 और श्रेयस अय्यर सिर्फ 0 पर पवेलियन लौट गए। शार्दुल ठाकुर के अलावा, मुंबई के लिए कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर सका। जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों को बुरी तरह से ध्वस्त किया, जिसमें नजीर मीर ने 4, युदवीर सिंह ने 4 और आकिब नबी ने 2 विकेट हासिल किए।
शार्दुल ठाकुर का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड
भले ही शार्दुल ठाकुर को T20 में टीम इंडिया में जगह न मिल पाई हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए हैं और 331 रन भी बनाए हैं। खासतौर पर 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट सीरीज में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण था, जब उन्होंने अहम मौकों पर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। हालांकि, हाल की न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।