चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, मगर IPL में धूम मचा सकते है करुण नायर, इस टीम से खेलते आएंगे नजर

srashti
Published on:

IPL 2025 : विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, विदर्भ के कप्तान करुण नायर का नाम अब हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है। इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन रन बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। हालांकि, इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में जरूर खेलते देखा जाएगा, क्योंकि मेगा ऑक्शन में उन्हें एक नई टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है। तो, क्या आप जानते हैं कि करुण नायर आईपीएल 2025 में किस टीम के लिए खेलेंगे?

दिल्ली कैपिटल्स ने किया करुण नायर को खरीदने का ऐलान

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इस प्रकार, वह आगामी सीजन में दिल्ली की ओर से मैदान में उतरते हुए नजर आएंगे। करुण का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। खास बात यह है कि वह 2016-17 के सीजन में दिल्ली के टीम का भी हिस्सा रहे थे।

विजय हजारे ट्रॉफी में किया धमाल

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में अपने बल्ले से कमाल कर रहे हैं। अब तक उन्होंने 8 मैचों में 7 पारियों में 124.05 की स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाये हैं, जिसमें से 7 शतक शामिल हैं। उनका ये प्रदर्शन फैंस के बीच काफी चर्चित हो गया है और अब उनका आईपीएल में प्रदर्शन देखने का इंतजार हो रहा है।

करुण नायर के क्रिकेट करियर की शानदार झलक

करुण नायर का क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने 109 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 52.71 की औसत से 7637 रन बनाये हैं। इसके अलावा, उन्होंने 106 वनडे मैचों में 41.34 के औसत से 3101 रन और 163 T20 मैचों में 134.91 की स्ट्राइक रेट से 3462 रन बनाए हैं।