LSG का स्क्वॉड दिख रहा काफी मजबूत, धुरंधर बल्लेबाज-मैच विनर ऑलराउंडर से भरी है टीम

srashti
Published on:

IPL 2025 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बार टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा, मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने अपनी टीम को और भी मजबूत किया है। खास बात यह है कि ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को अब LSG का नया कप्तान भी माना जा रहा है। आइए जानते हैं, इस साल की एलएसजी की बेस्ट संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

LSG ने मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर किया बड़ा निवेश

मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम को और भी ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए 6 बल्लेबाजों पर 31.50 करोड़ रुपये खर्च किए। इन खिलाड़ियों में से सबसे महंगा नाम था ऋषभ पंत, जिन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इसके अलावा, डेविड मिलर (7.50 करोड़), एडन मार्करम (2 करोड़), आर्यन जुयाल (30 लाख), हिम्मत सिंह (30 लाख), और मैथ्यू ब्रेटके (75 लाख) भी टीम का हिस्सा बने।


LSG ने गेंदबाजी विभाग को भी मजबूती दी, जिसमें 7 गेंदबाजों को खरीदा गया। इन गेंदबाजों पर लखनऊ ने कुल 19 करोड़ रुपये खर्च किए। आवेश खान को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जो टीम के सबसे महंगे गेंदबाज बने। इसके अलावा, आकाश दीप (8 करोड़), एम सिद्धार्थ (75 लाख), दिगवेश सिंह (30 लाख), आकाश सिंह (30 लाख), शमर जोसेफ (75 लाख), और प्रिंस यादव (30 लाख) भी लखनऊ के गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं।

LSG की बेस्ट संभावित प्लेइंग 11

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। यहां देखिए उनकी बेस्ट संभावित प्लेइंग 11:

  • निकोलस पूरन (विकेटकीपर, बल्लेबाज)
  • एडन मार्करम (ऑलराउंडर)
  • ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर)
  • आयुष बदोनी (बैट्समैन)
  • अब्दुल शमद (बैट्समैन)
  • डेविड मिलर (बैट्समैन)
  • मिचेल मार्श (ऑलराउंडर)
  • आवेश खान (गेंदबाज)
  • मयंक यादव (गेंदबाज)
  • रवि बिश्नोई (गेंदबाज)
  • आकाश दीप (गेंदबाज)