भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने आज देश का नंबर वन हिंदी समाचार जो 12 राज्यों से प्रकाशित होता है उसके भोपाल गोविंदपुरा स्थित प्रिंटिंग प्रेस का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पत्रकारिता एवं समाचार पत्र की आधुनिक एवं नवीनतम तकनीक से परिचय कराना था ।
इस भ्रमण का नेतृत्व जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने किया। दैनिक भास्कर के प्रिंटिंग प्लांट प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को प्रिंटिंग प्रेस के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की, उन्होंने पीडीएफ फाइल को कैसे अख़बार में बदला जाता है इसकी पूरी प्रक्रिया को प्रायोगिक तौर पर करके बताया साथ ही नित्य हो रहे बदलाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । विद्यार्थियों के लिए अखबार छपने से लेकर पाठकों तक पहुंचने की प्रक्रिया जानना निःसंदेह आश्चर्यजनक था। पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासा, उत्सुकता और ललक देखने लायक थी। विद्यार्थियों के लिए यह अनूठा अनुभव था।
भविष्य में यह ज्ञान पत्रकारिता के इन विद्यार्थियों को अपने ज्ञान एवं कौशल को बढ़ाने में निश्चित ही मददगार होगा।
भ्रमण के दौरान डॉ बबीता घोष एवं जनसंचार विभाग के स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर के करीब एक सौ से भी अधिक विद्यार्थियों ने दो शिफ्ट में पूरे अनुशासन के साथ इस शैक्षणिक भ्रमण को पूरा किया।
जनसंचार विभाग के समन्वयक ने इस शैक्षणिक सहयोग के लिए दैनिक भास्कर संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया।