डीजल-पेट्रोल के बढ़े भाव, ये है आज के रेट!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 11, 2021
Petrol-Diesel

आज यानी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है. देश में पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल की कीमत में आज 33 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जिसके चलते पेट्रोल 99.92 प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 90.79 प्रति लीटर हो गया है.


पिछले एक सप्ताह में पांच बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत में 1.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.33 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान 18 दिनों तक कीमतों की समीक्षा नहीं की और चार मई से समीक्षा दोबारा शुरू की गई. तब से यह कीमतों में पांचवी बढ़ोतरी है.

महाराष्ट्र के परभणी में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 100.20 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है. वैट और मालभाड़े जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होती हैं.