‘हर स्थिति में मित्रता बनाए रखें’, विद्यार्थियों से CM मोहन यादव की अपील

ravigoswami
Published on:

मुख्यमंत्री यादव राजस्थान के कोटा जिले स्थित एलन शिक्षण संस्थान के नए और उन्नत भवन में विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव का स्वागत विद्यार्थियों ने गजहार पहनाकर किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें हमेशा अपने जुनून को बनाए रखना चाहिए।

इच्छाशक्ति जितनी मजबूत होगी, लक्ष्य उतना ही सरल होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में चाहे आप किसी भी पद पर पहुंचे, हमेशा मित्रता और प्रेमभाव बनाए रखना चाहिए। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण श्रीकृष्ण और सुदामा की दोस्ती है। उनकी दोस्ती 11 साल की उम्र में शुरू हुई थी, और जब वे द्वारका के राजा बने, तब भी उनकी मित्रता ने दुनिया के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने का इससे बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में पहली बार विधायक बनने के साथ ही मुख्यमंत्री का पद संभाला और लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे।

इसके बाद उन्होंने सांसद के रूप में पहली बार चुनाव जीतने के बाद देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला और फिर निरंतर सांसद बने और प्रधानमंत्री भी। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपनी हैट्रिक भी बनाई। आर्थिक दृष्टि से गुजरात देश के अन्य राज्यों से कहीं आगे है।