Mother’s Day पर करीना ने दिखाई छोटे बेटे की झलक, तैमूर की गोद में आया नजर

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर फरवरी में ही किलकारी गुंजी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उसका जन्म होते ही सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लग गई। हर कोई इतने दिनों से उनके दूसरे बेटे की झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जिसके बाद आज मदर्स डे के इस शानदार मौके पर उन्होंने उनके बेटे का फोटो शेयर किया है। आखिरकार आज उन्होंने अपने बेटे की झलक फैंस को दिखा ही दी है।

एक्ट्रेस ने अभी तक दूसरे बेटे की तस्वीर फैंस के साथ शेयर नहीं की थी, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है। हाल ही में करीना ने दूसरे बेबी बॉय की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है। आप देख सकते है करीना ने अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ छोटे बेटे की तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में तैमूर की गोद में उनका छोटा भाई लेटा हुआ है। तैमूर ने अपनी गोद में छोटे भाई को लेटाया हुआ है।

Kareena Kapoor Khan, Mother's Day 2021, Kareena Kapoor younger Baby Boy, Taimur Ali Khan, Social Media, Viral Post, Mother's Day, News18, करीना कपूर खान, करीना कपूर खान दिखाई छोटे बेटे की झलक

इस फोटो में तैमूर कैमरे की तरफ देखकर मुस्कराते नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के छोटे बेटे ने चेहरे पर हाथ रखे हुए हैं। इस फोटो में भी करीना के बेटे का पूरा चेहरा साफ साफ नजर नहीं आ रहा है। करीना कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है, और ये दोनों मुझे आशा देते है। एक बेहतर कल के लिए उम्मीद आप सभी को सुंदर मातृ दिवस की शुभकामनाएं। सशक्त माताएं हैं…विश्वास रखो…

आपको बता दे, करीना कपूर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक्ट्रेस के बेटे की पहली फोटो देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं। आप देख सकते है करीना के पोस्ट पर फैंस तरह तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं भी रहे हैं। गौरतलब है कि करीना इन दिनों अपने बच्चों की परवरिश में लगी हुई है। उनके बच्चों को देखने के लिए काफी फैंस और रिलेटिव्स घर आ रहे हैं।

हालांकि फैंस को मिलने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही सैफ और करीना दूसरे बेटे को खास तरीके से वर्चुअल इंट्रोडक्शन देंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना अब फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। वहीं सैफ फिल्म ‘भूत-पुलिस’ में नजर आने वाले है। फिल्म में सैफ के अलावा अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम लीड रोल में हैं।