दिग्गज नेता के भतीजे ने दिया इस्तीफा, अजित पवार गुट को लगा झटका

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 24, 2024

20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों ने इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में एनसीपी अजित पवार गुट को इस चुनाव से पहले बड़ा झटका लग गया है। NCP मुंबई अध्यक्ष समीर भुजबल ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।

नासिक के नांदगाव-मनमाड से वह निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं। समीर भुजबल दिग्गज नेता छगन भुजबल के भतीजे हैं। सूत्रों के मुताबिक समीर भुजबल की शरद पवार से भी मिलने की खबरें आ रही हैं। लेकिन उन्होंने भी उन्हें टिकट नहीं दिया।

आपको बता दें की अजित पवार ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे से कुछ समय पहले ही समीर भुजबल का इस्तीफा मांगने के लिए कहा था। गुरुवार को समीर भुजबल ने आखिरकार इस्तीफा सौंप दिया। अपने इस्तीफे के साथ भेजे गए पत्र में उन्होंने यह भी बताया है कि वह नंदगांव से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

एनसीपी अजित पवार गुट को इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अजित पवार गुट के पास ही एनसीपी का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ रहेगा। मगर उन्हें इसका इस्तेमाल इस्तेमाल डिस्क्लेमर के साथ करना होगा। डिस्क्लेमर में उन्हें यह बताना होगा की कोर्ट में इस चुनाव चिह्न से जुड़ा विवाद लंबित है। इसके साथ ही शरद पवार से पार्टी का कोई सम्बन्ध नहीं है।