क्या बीमार है बीजेपी सांसद किरण खेर? एक्टर अनुपम ने ट्वीट कर बताई सच्चाई

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी पत्नी किरण खेर जो कि एक एक्ट्रेस के साथ साथ बीजेपी सांसद भी है उनकी तबियत खराब होने की अफवाहों को गलत ठहराते हुए सही जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी किरण अभी पूरी तरह से स्वस्थ है। किरण ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। कृपया निगेटिव खबरें न फैलाएं और सभी लोग सेफ रहें। दरअसल उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट किया है।

आपको बता दे, सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद किरण खेर की तबीयत बिगड़ने की गलत ख़बरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। जिसको अनुपम खेर ने एक ट्वीट शेयर किया। इस ट्वीट में अपनी पत्नी की तबियत को लेकर उन्होंने जानकारी दी और जनता से ये अपील भी कि है की वह नेगेटिव ख़बरें ना फैलाए। अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि किरण खेर के स्वास्थ्य के बारे में एक अफवाह चल रही है। यह सब झूठ है। वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने तो आज दोपहर को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई है। मैं लोगों से निवेदन करूंगा कि ऐसी नकारात्मक खबरें न फैलाएं, धन्यवाद।

वहीं शशि थरूर ने भी ट्वीट कर कहा कि किरण ठीक हैं, सुनकर अच्छा लगा। हम उन्हें संसद में अच्छी तरह से वापस देखने के लिए उत्सुक हैं। कांग्रेस नेता ने अनुपम खेर और किरण खेर को टैग करते हुए ये बातें लिखीं हैं। गौरतलब है कि पहले किरण खेर के बारे में खबर आई थी कि वह मल्टीप्ल माइलोमा नाम के कैंसर से पीड़ित हैं और अपना इलाज करवा रही हैं। इसको लेकर भी उनके पति द्वारा बयान जारी किया गया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अफवाहें लोगों को परेशान ना करें इसलिए मैं और सिकंदर सभी को बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित पाई गई हैं, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है। वह फिलहाल अपना इलाज करवा रही हैं और हमें पता है कि वह इससे पहले से ज्यादा ताकतवर होकर बाहर निकलेंगी।