Shehzada Dhami ने सलमान खान के सामने सुनाई आप-बीती, बोले ‘पहले ही दिन मुझ पर डायरेक्टर ने…’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 6, 2024

सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आगाज हो चुका है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री हो चुकी है। इसी बीच सलमान खान के सामने शो में हिस्सा लेने वाले तीसरे कंटेस्टेंट शहजादा धामी ने अपनी साइड की स्टोरी रखी है। शहजादा को किस तरह से चलते शो से बाहर निकाला गया। सलमान के सामने शहजादा ने शेयर किया।

रातों-रात शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड एक्टर के तौर पर काम करके अपनी पहचान बनाने वाले शहजादा धामी को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद शहजादा अब सीधे बिग बॉस में नजर आ रहे हैं।

Shehzada Dhami ने सलमान खान के सामने सुनाई आप-बीती, बोले 'पहले ही दिन मुझ पर डायरेक्टर ने...’

सलमान को शहजादा धामी ने बताया कि मैंने भी शो के लिए पूरी मेहनत की। एक दिन अचानक मुझे छुट्टी दे दी गई। फिर मुझे वहां बुलाकर सभी के सामने बेइज्जत किया गया। सलमान खान को शहजादा धामी ने बताया कि मुझे सारी क्रू के सामने बहुत सुनाया गया। ये सुनने के बाद सलमान खान ने कहा कि आप ने भी तो कुछ किया होगा, तभी आपके साथ इस तरह का बर्ताव किया होगा। इसके बाद शहजादा ने कहा कि एक सीन को लेकर डायरेक्टर ने मेरे ऊपर बहुत चिल्लाया।