एक बार फिर से हरियाणा कांग्रेस की नेता शैलजा कुमारी प्रचार में उतरने को तैयार है। । पिछले 10 दिनों से उनकी नाराजगी की खबरें आ रही थीं। उम्मीदवारों के टिकटों के ऐलान के बाद हुड्डा कैंप के खिलाफ मुखर रहीं शैलजा ने खामोशी ओढ़ ली थी, चुनावी गलियारों में जब यह चर्चा का विषय बना तो मामला कांग्रेस हाईकमान के पास पहुंचा।
हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को पहले साथ मिलकर राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने की हिदायत दी तो कुमारी शैलजा ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की। कुमारी शैलजा इसके बाद फिर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि कुमारी शैलजा को मनाने में राहुल गांधी का हाथ है।

New Delhi, July 24 (ANI): Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi leaves after the attending the proceedings of Parliament during the ongoing Monsoon Session, in New Delhi on Wednesday. Congress MP Kumari Selja is also seen.(ANI Photo/Jitender Gupta)