भारतीय खिलाडियों को तीसरे देश रास्ते से ही मलेशिया जाना पडेगा: बी.ए.आई.कौशिश में खेलने जा सकें

Ayushi
Updated on:

धर्मेश यशलहा

भारतीय खुली सुपर-500बैडमिंटन स्पर्धा (11-16मई,नईदिल्ली)कोरोना महामारी की वजह से स्थगित हो जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिये टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन पात्रता के लिये दो स्पर्धाएं मलेशिया खुली सुपर-750स्पर्धा(25-30मई)और सिंगापुर खुली सुपर-500 स्पर्धा(1-6जून)ही बची है, इन दोनों देशों ने भारत में कोरोना के बढते प्रकोप की वजह से भारतीयों के ट्रेव्लस पर प्रतिबंध लगा देने से साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत आदि खिलाड़ियों की कौशिशों पर प्रश्नचिन्ह लग गया हैं, उभरते खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी प्रतिष्ठित आँल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में दस्तक देकर बताया है कि टोक्यो ओलंपिक टिकट पानेवाले दो भारतीय में वे भी ” छुपे रूस्तम “हो सकते है यदि उन्हें मौका मिले तो,अश्विनी पोनप्पा को सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी के साथ मिश्रित युगल और सिकी रेड्डी के साथ महिला युगल में भी प्रयास करना हैं,

अभी तक की टोक्यो ओलंपिक दौड रैंकिंग आधार पर भारत से विश्व विजेता पी.वी.सिंधु, विश्व कांस्य पदक प्राप्त बी.साईंप्रणीत एवं पुरुष युगल में सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ही पात्रता हासिल कर चुके हैं, एकल में एक देश से दो खिलाड़ियों को खेलने की पात्रता हासिल करना है तो, टोक्यो ओलंपिक दौड रैंकिंग में टाँप-16 में जगह बनानी होगी, अभी श्रीकांत 20वेंऔर लक्ष्य सेन 26वें एवं साइना नेहवाल 22वें स्थान पर हैं, ओलंपिक कांस्य हासिल कर चुकी 31वर्षीय साइना लगातार तीन ओलंपिक से हिस्सेदारी कर रही है और चौथी बार ओलंपिक में हिस्सेदारी के लिये लालयित हैं टाँप-16में आने के लिये अब भारतीयों को दोनों स्पर्धाओं में सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल तक तो दस्तक देकर अंक बटोरने होगें,

भारतीय बैडमिंटन संगठन(BAI)महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि सीधे मलेशिया खेलने जाने का रास्ता बंद होने के बाद हम अपने खिलाड़ियों को तीसरे देश से याने वाया दोहा(कतर)या श्रीलंका भेजने के लिये पूरी कोशिश कर रहे हैं भारत के 19खिलाड़ियों को इन दोनों स्पर्धाओं में खेलना हैं, मलेशिया कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के तहत हमारे खिलाड़ियों को 10 मई तक क्वालालम्पुर पहुंच कर एकांतवास लेना होगा, वहीं से वे सिंगापुर जायेंगे साइना, श्रीकांत, लक्ष्य ,अश्विनी, सहित सभी खिलाड़ियों ने कहा है कि वे दोनों स्पर्धाओं में खेलना चाहते हैं.

स्पेन पैरा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेलने नही जा पा रही भारतीय टीम कोरोना के चक्कर में ही भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाडियों की टीम स्पेन खेलने नही जा पा रही हैं, स्पेन में 11-16मई तक स्पेन पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है जो पैरालंपिक खेल बैडमिंटन की आखिरी पात्रता स्पर्धा हैं, भारत के पैरा बैडमिंटन मुख्य प्रशिक्षक गौरव खन्ना ने बताया कि हमारे खिलाड़ी दुबई अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा में शानदार सफलता के बाद से ही स्पेन के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं, कोविड-19 नियमों में स्पेन सरकार के भारतीयों के 10दिन के एकांतवास के नियमों की वजह से हम खेलने नही जा पा रहे हैं, स्पेन जा पाते तो, टोक्यो पैरालंपिक के लिये अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी पात्रता हासिल कर सकते थे, वील चेयर और एस.एल.-4खिलाड़ी प्रभावित होगें, अभी तक की स्थिति में भारत के 5से 8 खिलाडी पैरा बैडमिंटन के लिए पात्रता हासिल करेंगे.

प्रकाश पादुकोण परिवार सहित पाजीटिव-

भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण कोरोना संक्रमित होकर बैंगलुरू में अस्पताल में भर्ती है, पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी के निदेशक यू.विमलकुमार ने बताया कि प्रकाश पादुकोण , उनकी पत्नी उज्जला, छोटी बेटी अनिशा 10दिन पहले पाजीटिव निकले, वे घर एकांतवास में हुए, एक सप्ताह पहले 1980 में आँल इंग्लैंड पहले भारतीय विजेता बने 65वर्षीय प्रकाश को बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती किया, वे अब ठीक है और 2-3दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जायेंगे, उनकी पत्नी और बेटी घर पर ही है,

बैडमिंटन में विश्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुके प्रकाश ख्यात फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिताजी है जो अपने पति रणवीर सिंह के साथ मुम्बई में रहती है, विक्टर एक्सलसेन पाजीटिव;फाइनल नही खेल सके. पिछले विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन और इंग्लैंड के युगल खिलाड़ी मार्क लन्सफुस योरोपीय बैडमिंटन स्पर्धा में सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद टेस्टिंग मे कोरोना पाजीटिव निकले, दोनों को 2 मई को फाइनल मैच छोडना पडा, कीव (यूक्रेन)में हुई इस स्पर्धा में सपेन की केरोलिना मारेन ने पाँचवीं बार और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन ने पहली बार योरोपीय खिताब जीता, रुस ने इस स्पर्धा में पहली बार दो खिताब और मिश्रित युगल खिताब पहली बार जीता,

रुस के रोडियन एलिमोव और एलिना दाव्लेतोवा ने फाइनल में प्रथम क्रम के इंग्लैंड के मार्कुस एलिस और लौरेन स्मिथ को 11-21,21-16,21-15से हराकर लगातार तीसरा उलटफेर किया, वे सेमीफाइनल में तीसरे और क्वार्टर फाइनल में दूसरे क्रम की जोडी से जीते,केरोलिना मारेन ने फाइनल में डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफेरसेन को 21-13,21-18से हराया, रुस के व्लादिमीर इवानोव और इवान सोझोनोव को पुरुष युगल फाइनल में मार्क लन्सफुल और मर्विन सैडेल से वाक ओवर मिला, बुगालिया की गेब्रिएला और स्तेफनी स्तोएवा बहनों ने महिला युगल खिताब बरकरार रखा, लौरैन स्मिथ दो फाइनल खेली , वीक्टर एक्सलसेन, लन्सफुल के साथ ही एक अंपायर भी पाजीटिव निकला है ,वे 13दिन होटल के अपने कमरे एकांतवास में रहे।