घर के दरवाजे पर नींबू और मिर्ची लटकाने के है कई फायदे, जाने क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 23, 2025

घर में दरवाजे पर नींबू मिर्च लटकाना एक परंपरा है। इस परंपरा को सदियों से लोग निभाते आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे वजह क्या है। लोग आखिर क्यों अपने दरवाजे पर नींबू और मिर्ची लटकाते हैं। नींबू और मिर्ची लटकाने के पीछे बहुत पुरानी परंपरा है और धार्मिक मान्यताएं हैं कि ऐसा करने से कई परेशानियां दूर होती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं इसके पीछे आखिर कारण क्या है।


बुरी नजर और नेगेटिविटी से होता है बचाव

अगर आप घर पर दरवाजे पर नींबू और मिर्च लटकाते हैं, तो इससे घर में लगने वाली बुरी नजर और नेगेटिविटी घर से बाहर हो जाती है। नींबू मिर्ची लटकाने से घर से नेगेटिविटी बाहर चली जाती है और घर में सुख शांति बनी रहती है।

नींबू मिर्ची के पीछे साइंटिफिक कारण

नींबू मिर्ची घर के दरवाजे पर लटकाने के पीछे साइंटिफिक रीजन भी है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल पाया जाता है। जो घर में आने वाली अशुद्ध हवा को शुद्ध करता है और बैक्टीरिया को दूर करता है। इससे घर में शुद्ध हवा आती है।

नींबू मिर्ची लटकाने का तरीका

नींबू मिर्ची को घर में शनिवार या मंगलवार को दरवाजे पर लटकाना चाहिए। इससे घर से नेगेटिविटी दूर भागती है। इसके अलावा इस नींबू मिर्च को हर हफ्ते बदल देना चाहिए ताकि इसका असर बना रहे। यह बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।

नींबू मिर्च लटकाने के पीछे का कारण

नींबू मिर्च अगर घर में लटकाते हैं तो इसके पीछे साइंटिफिक और धार्मिक दोनों ही कारण है। इससे वातावरण शुद्ध होता है और सुरक्षित रहता है। नींबू मिर्च घर के दरवाजे पर लटकने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।