इंदौर : शहर में बढ़ते कोरोना पर गंभीरता दिखते हुए इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने आज उन अस्पतालों को सख्त चेतावनी दी है जो रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर हेराफेरी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पतालों के संचालकों को रासुका के तहत कर्यवाही भी की जा सकती है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बयान में कही ये बात
इस संबंध में कलेक्टर ने बयान देते हुए कहा कि, रेमडेसिविर को लेकर हमने एक व्यवस्था बनाई है। जिस भी मरीज के नाम पर रेमडेसिविर जा रही है। यदि उसे वह इंजेक्शन नहीं लगा और उसने ऐसा बयान दिया तो संबंधित के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह इंदौर ज़िले में टीकाकरण की रणनीति के बारे में आवश्यक जानकारी दे रहे हैं। #COVID19 #LargestVaccineDrive #IndoreGetVaccinated #IndoreFightsCorona pic.twitter.com/bczMFz67O7
— Collector Indore (@IndoreCollector) May 3, 2021
इसके अलावा कहा कि, अस्पताल संचालक का दायित्व है कि जो भी रेमडेसिविर भर्ती हैं। इसे लेकर जो सूची वहीं से आ रही है, जिसे हम वेरीफाई कर रहे हैं। यदि अस्पताल में इस प्रकार की गड़बड़ी हुई तो उन पर सीधे कार्रवाई होगी।