जमीनों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 24, 2024

इंदौर। इंदौर में शासकीय भूमि तथा अन्य जमीनों को खुर्द-बुर्द करने तथा अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह जमीन शासकीय अभिलेख में पीर स्थान के नाम से दर्ज है।


जूनी इंदौर क्षेत्र के एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि इंदौर के ग्राम खजरानी तहसील जूनी इंदौर स्थित भूमि खसरा क्रमांक 370 रकबा 0.866 हेक्टेयर जो कि राजस्व अभिलेखों में शासकीय परिस्थान व्यवस्थापक कलेक्टर इंदौर के नाम पर दर्ज है।  उक्त भूमि पर अशोक भाई  पिता लाल भाई गुजराती  द्वारा कुल 13 व्यक्तियों को  भूखण्ड विक्रय कर दिए गये थे। उक्त  विक्रय किए गए भूखंडों पर भूखण्ड धारकों द्वारा बाउंड्रीवाल एवं सड़क बना कर अतिक्रमण व अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसे आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम इंदौर की टीम  द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं कब्जा  शासन पक्ष में लिया गया। साथ ही सर्व साधारण के लिए उक्त भूमि पर शासन का स्वामित्व होने संबंधी सूचनार्थ  नोटिस बोर्ड लगाया गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 150 करोड़ से भी अधिक है। कार्यवाही एसडीएम जूनी इंदौर श्री घनश्याम धनगर और तहसीलदार श्री शिवशंकर जारोलिया द्वारा की गई।