बांग्लादेश की भारत से मदद की गुहार, दिल्ली के संसद भवन में उठा मुद्दा

Ravi Goswami
Published:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने Sheikh Hasina पर बताया कि पूर्व पीएम ने शॉर्ट नोटिस पर भारत आने की अनुमति मांगी थी और सरकार ने उनकी बात रखी। बांग्लादेश में अभी तक इसके अलावा मरने वालों की संख्या 440 हो चुकी है।

तख्तापलट के दूसरे दिन भी बांग्लादेश में हिंसक झड़पें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बांग्लादेश के एस्कॉन मंदिर, सतखिरा जिला के हिंदू मंदिर समेत अन्य मंदिरों में मंगलवार को तोड़फोड़ और आगजनी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है।

X पर कुछ वीडियो वायरल हैं, जिसमें उपद्रवी कुछ लोगों के घरों और दुकानों में घुसते और तोड़फोड़ करते दिखाई पड़ रहे हैं। लोगों द्वारा मदद की गुहार लगाई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर एस्कॉन मंदिर के पुजारी ने भी बांग्लादेश में मंदिरों को निशाना बनाने की बात कही है। बांग्लादेश से कुछ छात्रों ने इस बीच छात्रों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे कुछ हिन्दू मंदिर के बाहर बैठे सुरक्षा करते दिखाई दे रहे हैं।

इस सब के बीच मंगलवार को संसद में भी बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और गुरुद्वारों को निशाना बनाने का मुद्दा संसद में गूंजा। इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने गुरुद्वारों और मंदिरों की सुरक्षा के लिए पत्र भी लिखा है। बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों पर हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने भारत सरकार से ढाका में स्थित मंदिरों और गुरुद्वारों की सुरक्षा की मांग की है। एस जयशंकर ने कहा कि सरकार बांग्लादेश के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। उनका कहना है की लगातार भारतियों से सरकार ने समपर्क बनाया हुआ है।