सिंगरौली में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, बचाव कार्य जारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 29, 2024

सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां 3 साल की एक मासूम बच्ची खेलते-खेलते 100 फीट गहरे एक खुले बोरवेल में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है और बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह हादसा सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने पिता के साथ खेत पर गई थी और खेलते समय वह बोरवेल में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया।

घटनास्थल पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं। बचाव दल लगातार बच्ची को बचाने के प्रयास कर रहा है। बोरवेल के पास एक गड्ढा खोदा जा रहा है ताकि बच्ची तक पहुंचा जा सके।

बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण बच्ची की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और बचाव दल का सहयोग करने की अपील की है।