Indore News: इंदौर के वृद्धाश्रम में कोरोना ब्लास्ट! 18 बुजुर्ग हुए संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 1, 2021

कोरोना वायरस का कहर देशभर में तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है. आज यानी शनिवार को देश में कोरोना के संक्रमण ने चार लाख से ज्यादा नए संक्रमित का रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर से भी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां के एक वृद्धाश्रम में 8 बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित पाए गए है.


जानकारी के मुताबिक, कुछ बुजुर्गों का ऑक्सीजन लेवल 90 के नीचे मिला। इन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बता दें कि एयरपोर्ट रोड पर राज शांति आशियाना वृद्धाश्रम है. यहां करीब 40 बुजुर्ग रहते हैं. शुक्रवार को इनमें से 18 पॉजिटिव मिले. एसडीएम पराग जैन ने बताया कि तबीयत बिगड़ने की सूचना पर डॉक्टर्स की टीम पहुंची और सैंपल लिए। इनमें 18 बुजुर्ग संक्रमित पाए गए.

पराग जैन ने बताया कि इनमें से 13 बुजुर्गों का सेचुरेशन लेवल ठीक था, जिन्हें कोविड केयर सेंटर-2 को एमआरटीबी में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत गंभीर है और ऑक्सीजन लेवल 90 से कम था. वहीं 3 बुजुर्गों को चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया जो बेहतर स्थिति में है. अब बाकी जो बुजुर्ग हैं उनके लिए आश्रम में दवा और सैनिटाइजेशन और सीनियर डॉक्टर की व्यवस्था की गई है.