आयुक्त द्वारा 56 दुकान पर नवीन स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ, स्वच्छता के संबंध में भी हुई चर्चा

Share on:

इंदौर। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के क्रम में आज 56 दुकान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डी आर लोधी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय, 56 दुकान संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा 56 दुकान परिसर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतू इंदौर स्मार्ट सिटी के तहत अपोलो क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर के माध्यम से रुपए 6 लाख लागत की उपल्ब्ध कराई गई नवीन स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ भी किया गया।

विदित हो कि “वूट प्रोफेशनल” के सड़क क्षेत्र की सफाई के लिए स्मार्ट सिटी के तहत 56 दुकान इंदौर में 6 लाख की रोड स्वीपिंग मशीन तैनात की गई। यंग इंजीनियरिंग सॉल्यूशन, इंदौर द्वारा आपूर्ति की गई और मेसर्स अपोलो क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर द्वारा स्मार्ट सिटी इंदौर को सीएसआर के माध्यम से दी गई है।

इस अवसर पर नवीन स्वीपिंग मशीन के संबंध में VOOT के पेशेवर प्रतिनिधि श्री वाई वी श्रीनिवास और सचिन पोरवाल द्वारा स्वीपिंग मशीन के संचालन के संबंध तथा क्या करें और क्या न करें का प्रशिक्षण भी दिया गया।