इंदौर में सड़क के गड्ढे भरने के दौरान हादसा, पत्थर लगने से बच्चे की मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 15, 2024

इंदौर : इस वक्त की बड़ी खबर इंदौर शहर के हीरानगर इलाके से सामने आ रही है, जहां जेसीबी मशीन से उछले एक पत्थर ने 5 साल के मासूम शिवांश काबरा की जान ले ली। बताया जा रहा है कि, सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुई इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है।

सोमवार सुबह, हीरानगर के लाहिया कॉलोनी में मजदूर जेसीबी मशीन से सड़क पर मुरम समतल कर रहे थे। इसी दौरान, मशीन से उछला एक पत्थर 5 साल के शिवांश के सिर पर जा लगा। पत्थर लगने से शिवांश के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर लाइफ केअर अस्पताल (एलसीएच) पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। उनका आरोप है कि मजदूरों द्वारा लापरवाही बरती गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हीरा नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बता दें कि, सेंट मेरी स्कूल के पास सड़क पर पानी जमा होता है। इसलिए वहां पत्थर डालकर गड्ढे भरे जा रहे थे, ताकि हादसे न हों। इसके लिए नगर निगम की जेसीबी मुरम को समतल कर रही थी। तभी उसमें से एक पत्थर उछलकर शिवांश के सिर में जा लगा।