इंदौर मे हर साल 51 लाख पेड़ लगाएंगे: कैलाश विजयवर्गीय

ravigoswami
Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर के दौरे पर है। वह यहां पितृ पर्वत, रेवती रेंज (उज्जैन रोड पर बीएसएफ परिसर) और भंवरकुआं चौराहे के पास कला और वाणिज्य कॉलेज में तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कॉलेज में कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमित शाह का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा इंदौरवासी पीएम मोदी के दीवाने है। उनके सभी अभियान को दिल से फालो करतें है। धारा 370 हटाने वाले गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत: कैलाश विजयवर्गीय. भारतीय न्याय संहिता को परिवर्तन किया, गुलामी के निशान को खत्म किया .हर साल हम इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाएंगे।