योग पुरुष आश्रम के संचालकों को शोकाज नोटिस जारी, प्रशासन ने तीन दिन में मांगा जबाव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 13, 2024

इंदौर। योग पुरुष आश्रम में संक्रमण से बच्चों की मौत और अस्वस्थता के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले को लेकर गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में एक मौत छुपाने सहित कई अनियमितताओं का जिक्र, रिपोर्ट के आधार पर आश्रम संचालकों के खिलाफ प्रशासन ने शोकाज नोटिस जारी किया।तीन दिनों में मांगा जवाब, वरना दर्ज किया जाएगा आपराधिक प्रकरण। आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चों के होने का भी रिपोर्ट में किया गया जिक्र। अब कई बच्चों को शासकीय या अशासकीय संस्थाओं में किया जाएगा शिफ्ट..कलेक्टर आशीष सिंह ने की पुष्टि। बच्चों में कॉलरा के लक्षण पाए गए।