एमपी के अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव परिणाम में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। नया विधायक कौन होगा इसका फैसला आज हो जाएगा। लगातार 15 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी की लीड बरकरार रही। भाजपा 18वें राउंड के बाद 647 वोट से आगे है।
दरअसल कमलेश शाह तीन बार के विधायक हैं और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उपचुनाव हैं। वहीं आंचलकुंड धाम के सेवादार के बेटे और सोसायटी में सेल्समैन के पद से इस्तीफा देकर धीरन शाह कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्हें 15 हजार से अधिक मत मिले थे, लिहाजा चुनाव त्रिकोणीय है।