कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, पौधारोपण अभियान के लिए कांग्रेस को दिया निमंत्रण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 12, 2024

इंदौर। लंबे समय बाद शहर में सकारात्मक राजनीति का रोपण, वृहद पौधारोपण अभियान ने दलगत राजनीति को पछाड़ा। इसकी शुरुआत कैलाश विजयवर्गीय,महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने की। सभी नेता अचानक कांग्रेस कार्यालय यानी गांधी भवन पहुंचे, कैलाश विजयवर्गीय ने गांधी भवन पहुंचकर कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात। पौधारोपण अभियान में सामूहिक प्रयासों को बल देने संबंधी प्रयासों को ठोस रूप देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को दिया निमंत्रण। हरियाली को बढ़ावा देने संबंधी अभियान के लिए कांग्रेस की भी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांधी भवन पहुंचे,बीजेपी के कद्दावर नेतागण।