माहेश्वरी कुटुंब परिवार ने लोकसभा स्पीकर ओम प्रकाश बिरला को दिया कावड़ यात्रा का न्योता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 10, 2024

इन्दौर। माहेश्वरी कुटुंब परिवार का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को रविन्द्र नाट्यगृह में आयोजित नागरिक अभिनंदन के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम प्रकाश बिरला से मिला। उन्होंने कुटुंब परिवार द्वारा इन्दौर शहर में संचालित की जा रही गतिविधियों से उनको अवगत कराया साथ ही सदस्यों ने रविवार 28 जुलाई को निकलने वाली भव्य कावड़ यात्रा का न्यौता भी इस दौरान उन्हें दिया। माहेश्वरी कुटुंब परिवार संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश अजमेरा ने बताया कि इन्दौर की धरा को हरा-भरा करने एवं एक पौधा मां के नाम लगाने के इस अभियान में माहेश्वरी कुटुंब परिवार भी सहयोग करेगा। कुटुंब परिवार के सदस्य जिस स्थान पर भी वृहद पौधारोपण होगा वहां पहुंचकर सभी से पौधों को रोपने के सथ ही उनके संरक्षण के लिए भी लोगों जागरूक करेगा। पौधारोपण अभियान के लिए सदस्यों द्वारा माहेश्वरी समाजों के घरों में भी दस्तक दी जाएगी एवं उन्हें पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी कुटुंब परिवार के सदस्य पौधों को पेड़ बनाने एवं उनके संरक्षण के लिए भी सभी को जागरूक करेंगे। लोकसभा स्पीकर बिरला को न्यौता देने के दौरान मनोज छापरवाल, पुष्प माहेश्वरी, राजेश मूंगड़, गोपाल न्याती, राम तोतला, सुरेश हेड़ा, आशीष बाहेती, कमलेश गगरानी, बलदेव जाजू, सत्यनारायण मंत्री, अजय सारड़ा, ईश्वर बाहेती, केदार हेड़ा, मनोज कुइया सहित अन्य मौजूद थे।