इंदौर में स्कूली वाहनों पर RTO सख्त : 2 वाहन किए जब्त, 20 वाहनों से वसूला 55 हजार का जुर्माना

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 10, 2024

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में RTO ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूली वाहनों पर सख्ती से नजर रखनी शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत, अधिकारी वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसी) और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

बता दें कि, RTO अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बसों में निर्धारित क्षमता से अधिक छात्र न हों और उनसे मनमानी किराया न वसूला जाए। अभियान के तहत लोगों को अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

स्कूली वाहनों की विशेष जांच:

RTO स्कूली वाहनों की गति, स्पीड गवर्नर और दस्तावेजों की गहन जांच कर रहा है। अधिकारी बच्चों और अभिभावकों से बस चालक और परिचालक के व्यवहार के बारे में प्रतिक्रिया भी ले रहे हैं।

अभियान का प्रभाव:

इस अभियान के दौरान, अब तक 20 स्कूली वाहनों सहित अन्य वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमे 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है साथ ही जिन वाहनों के पास मौके पर या ऑनलाइन आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, उन्हें जब्त कर लिया गया है।