संभागायुक्त का मास्टर प्लान तैयार, 2041 प्रारूप प्रगति पर की चर्चा

Share on:

Indore News : संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में नगर निवेश एवं विकास की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संयुक्त संचालक नगर निवेश डॉ. सुभाशीष बनर्जी एवं विभाग के समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने प्रदत्त विकास अनुज्ञा अंतर्गत प्राप्त आवेदनों, अनुमति, अस्वीकृत आवेदनों तथा प्राप्त राजस्व फीस की समीक्षा की। उन्होंने लोक सेवा गारंटी एक्ट के तहत प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की समीक्षा की।

उन्होंने जिलेवार मास्टर प्लान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश ‍दिए कि इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों में पोटें‍शियल क्षेत्र के कलस्टर तैयार कर प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करें। उन्होंने ओंकारेश्वर क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन के साथ प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। जनजाति क्षेत्रों में जागरूकता हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कार्यालय एवं अंगीकृत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। संभागायुक्त सिंह ने इंदौर विकास योजना 2041 प्रारूप प्रगति पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कॉलोनी स्तर पर रैन वाटर हार्वेटिंग संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने आत्मनिर्भर विकास योजना की समीक्षा की। संभागायुक्त सिंह ने शहरी अद्योसंरचना विकास निधि के बेहतर उपयोग हेतु विस्तृत प्लानिंग तैयार करने के निर्देश भी दिये।