एक पेड़ मां के नाम! स्पीकर ओम बिरला ने इंदौर में किया पौधारोपण

Share on:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज मंगलवार 9 जुलाई को इंदौर में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान में भाग लेते हुए वृक्षारोपण किया। वे सुबह 10.50 बजे बिजासन वन कैंप में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर भी पेश किया गया।

पौधरोपण करने पितृ पर्वत पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नागरसिंह चौहान के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

उनके साथ मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने बिजासन वन शिविर में पौधारोपण किया। बता दे कि इंदौर पहुंचे स्पीकर ओम बिरला से रेसीडेंसी कोठी इंदौर में संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की।

बताया जा रहा है कि ओम बिरला दोपहर 1.50 बजे नगर निगम के नये अटल परिषद हॉल में पार्षदों को संबोधित करेंगे और सदन की कार्यवाही और प्रश्नों की प्रस्तुति पर निर्देश देंगे। वे शाम 4.30 बजे रवीन्द्र नाट्यगृह में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। ओम बिरला रात 8.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष तोमर भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।