नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस: लगभग दो सैकड़ा विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन, 10 जुलाई को शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 6, 2024

ग्वालियर – आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद विद्यार्थियों को एमपी पीएससी परीक्षा की तैयारी कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस फिर से शुरू हो रही हैं। यह कोचिंग क्लासेस ग्वालियर के साइंस कॉलेज में संचालित की जाएगी, जिसका शुभारंभ 10 जुलाई को होगा।


25 जून से 02 जुलाई तक चले पंजीयन अभियान के दौरान लगभग दो सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने कोचिंग के लिए अपना पंजीयन कराया है। यह कोचिंग आदर्श परिवार और आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के सहयोग से संचालित की जाएगी। कोचिंग के संचालन में रामलखन मीणा, सहायक संचालक राजू सिंह कुशवाह, और शिक्षक टीका सर बंसल ने अहम भूमिका निभाई है।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी विद्यार्थी अपनी शिक्षा से वंचित न रहे। इस नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से हम विद्यार्थियों को उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना चाहते हैं।

इस पहल से ग्वालियर जिले के कई जरूरतमंद विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा और वे अपने भविष्य को संवारने के लिए एक मजबूत नींव रख पाएंगे।