इंदौर। एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे ने आज शासकीय ओबीसी छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम श्रीमती पांडे ने छात्रावास में बच्चों के पेयजल, खाद्यान्नि वितरण, बच्चों के रहने की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने दस्तावेजों का अवलोकन भी किया। उन्होंने बच्चों से छात्रावास की व्यवस्थाओं, बच्चों को वितरित होने वाले चाय-नाश्ता , भोजन की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से शिक्षण संबंधी चर्चा की। उन्होंने बच्चों को पूर्ण गुणवत्ता और साफ-सफाई के साथ मेन्यूच अनुसार समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी साथ थे। जाँच दल ने छात्रावास से पेयजल के सेम्पल लिये। एसडीएम श्रीमती पांडे ने असरावद खुर्द स्थित आँगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि आँगनवाडी केन्द्र निर्धारित समय पर संचालित हो। केन्द्र के माध्यम से बच्चों को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं एवं नियमित टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। बच्चों को समय पर और पूर्ण गुणवत्ता के साथ मध्याह्न भोजन का वितरण हो। उन्होंने एएनएम द्वारा किये जा रहे बच्चों के टीकाकरण का भी अवलोकन किया।