मौत का कुआं : दो अलग-अलग हादसों में बाप-बेटी समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 5, 2024

छत्तीसगढ़ : राज्य में शुक्रवार को कुओं में 9 लोगों की मौत हो गई। कोरबा और जांजगीर में हुए इन दो अलग-अलग हादसों ने गांवों में सन्नाटा पसार दिया है। पहली घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के जुराली गांव में हुई।

यहां कुएं की सफाई के लिए उतरे एक व्यक्ति के बेहोश होते देख बेटी ने उसे बचाने की कोशिश की। बेटी भी बेहोश हो गई। बाप-बेटी को डूबता देख दो रिश्तेदार भी उन्हें बचाने के लिए कुएं में कूद पड़े। दुर्भाग्यवश, चारों की मौत हो गई।

दूसरी घटना जांजगीर-चांपा जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरदार में हुई। यहां एक व्यक्ति कुएं में गिरी लकड़ी को निकालने के लिए उतरा था। जहरीली गैस के रिसाव से वह बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए एक-एक करके कई लोग कुएं में कूदे और बेहोश होते गए। बाद में सभी की मौत हो गई।

मृतकों में रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, टिकेश्वर चंद्र, एक युवती और दो अन्य शामिल हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में जहरीली गैस के रिसाव की आशंका जताई जा रही है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।