इंदौर में CBI की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के घोटाले में एडवाइजरी फर्म के 2 संचालकों को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 5, 2024

इंदौर में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के विशेष दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां एडवाइजरी फर्म संचालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर देशभर के सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। कंपनी पर देशभर में 29 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज है। हालांकि इससे पहले सेबी ने भी प्रकरण दर्ज की है।


दरअसल सीबीआई (मुंबई) ने हाईकोर्ट के आदेश पर हाई ब्रो मार्केट रिसर्च इन्वेस्टमेंट एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड (हाई ब्रो) के विरुद्ध जांच शुरु की थी। एजेंसी का दावा है कि आरोपित अवैध पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा (पीएमएस) चला रहे थे। उन्होंने वाट्सएप,टेलिग्राम ग्रुुप के माध्यम से उच्च शिक्षित निवेशकों को झांसे में लिया और भारी रिटर्न का झांसा देकर करोड़ों रुपये निवेश करवाए।

बता दें फर्जीवाड़ा में विभिन्न राज्यों में करीब 29 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए थे। समूह ने 2022 में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और सेबी से जांच की मांग की। मामले में कंपनी के प्रमोटर गिरीश कुमार,चंदनसिंह राजपूत,मोहित श्याम रत्न छपरवाल,लक्ष्मीकांत लालमनी,हेमंत अग्रवाल,स्वप्निल विजय कुमार प्रजापति, संजना,अनामिका, पूर्वी, मोहिता,रजत सिंघानिया,वरुण सिंह आदी के विरुद्ध जांच शुरू हुई। फर्जीवाड़ा में करीब 250 बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के भी शामिल होने के सबूत मिलें।निवेशकों का आरोप है कि आरोपी वेबसाइट वेज टू केपिटल डॉट काम के माध्यम से निवेश करवाते थे। सीबीआइ ने गुरुवार को एक साथ दो जगह छापे मारे और हेमंत व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।