गोवंश अधिनियम केस में 10 साल से फरार आरोपी पकड़ाया

Shivani Rathore
Published on:

Indore Crime Branch : क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार की जा रही है इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच इन्दौर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई थी कि एक दयाराम नाम का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध म.प्र.के कई जिलो में गौवश अधिनियम के केस पंजीबद्व है जो गोवंश की तस्करी के केस में थाना छेगांव माखन जिला खण्डवा से पिछले 10 सालो से फरार चल रहा है वह अभी इन्दौर में छुपकर रह रहा है।

जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त व्यक्तियो को पकडा जिसने अपना नाम (1).दयाराम परमार पिता जगन्नाथ उम्र 55 साल नि. ग्राम झिल्ला तह. आष्टा जिला सिहोर हाल मुकाम कृष्णबाग कालोनी इन्दौर का होना बताया।

आरोपी से पुछताछ की गई एंव जानकारी प्राप्त की गई तो आरोपी के विरुद्ध म.प्र. के कई जिलो में डेढ दर्जन से अधिक गौवंश अधिनियम के तहत पूर्व के आपराधिक रिकार्ड होना पाये गये। आरोपी थाना छेंगाव माखन के गौवंश अधि.के केस में ही पिछले 10 सालो से कोर्ट से फरार चल रहा है।

आरोपी पैसे के लालच में गोवंश की गाडिया ग्वालियर के मेंगावा से भरकर सुन्दरेल बाजार ( मानपुर) में लाकर गौवंशो को छोडता है। फरारी के दौरान भी लगातार भी आरोपी लगातार उक्त प्रकार के कृत्य को अंजाम दे रहा था। विगत महिने ही थाना बीएनपी देवास में आरोपी मय गौवंश की गाडी सहित पकडा गया था जिसमें आरोपी कोर्ट द्वारा जमानत पर रिहा हुआ था।

गौवंशो की तस्करी करना ही आरोपी का मुख्य रोजगार है। रास्ते में कोई अगर रोके तो उनको धमकाने (चमकाने) के लिये आरोपी अपने साथ में अवैध हथियार भी रखता है। आरोपी पूर्व में एक बार अवैध हथियार के साथ थाना किशनगंज पर बंद हो चुका है तब आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किये गये थे। आरोपी को गिरफ्तार करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना छेंगाव माखन जिला खण्डवा के के द्वारा की जा रही है।