बच्चों की मौत के बाद प्रशासन सख्त, इंदौर के सभी हॉस्टल,आश्रम और वृद्धाश्रम की होगी जांच

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 3, 2024
Indore News : संभागायुक्त दीपक सिंह ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये है कि जिले में संचालित समस्त शासकीय और अशासकीय हॉस्टल्स/छात्रावास/आश्रम/वृद्धाश्रम की सूची बनाकर एक समिति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व की अध्यक्षता में गठित की जाये।
जिसमें कार्यपालिक दण्डाधिकारी/स्वास्थ्य विभाग/नगरीय निकाय विभाग/खाद्य विभाग/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण सम्मिलित रहें। संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा निर्देश दिये है कि स्थल पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं उसकी जाँच की रिपोर्ट एवं जल स्त्रोत स्थल की जांच करें।
संस्थाओं में दिये जाने वाले भोजन के कच्ची सामग्री के संग्रहण की एवं भोजन निर्माण पश्चात उसकी गुणवत्ता की जाँच करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्था में निवासरतों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकता होने पर उपचार प्रदान किया सुनिश्चित करें। नगरीय निकाय द्वारा सभी संस्था और निवासरत स्थल के आसपास के वातावरण की साफ सफाई एवं आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव तथा बीमारी की रोकथाम के उपाय किये जाये। उक्त सभी कार्यवाहियां तीन दिवस में करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर आशीष सिंह ने हॉस्टल छात्रावासों आश्रमों कोचिंग संस्थानों  सहित ऐसे संस्थान जहाँ कॉमन किचन में अधिक संख्या में लोग खाना खाते हैं तथा जिनका पेयजल का स्रोत भी कामन है, वहाँ पर गुणवत्ता की जाँच के निर्देश दिए हैं।  ज़िले के सभी SDM अपने अपने क्षेत्र में 7 दिवस के भीतर यह जाँच कर कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
जाँच दल में SDM के अलावा नगरीय क्षेत्र में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी फ़ूड सेफ़्टी ऑफ़िसर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। हाल ही में फुड पॉइज़निंग और अन्य तरह के संक्रमण की कुछ  घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।