नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, इस बात का एलान पीएम मोदी ने 19 अप्रैल को किया है, जिसके बाद कई राज्यों में 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए फ्री वैक्सीन टीका लगाने का एलान किया है, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा, जो आज 4 बजे से शुरू हो गया है, लेकिन इसी बीच इस कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूज़र्स को दिक्क्त का सामना करना पड रहा है, क्योंकि इसके शुरू होते ही इस साइट पर ट्रैफिक इतना बढ़ गया कि सर्वर ही क्रैश हो गया जिसके बाद से इस एप पर रजिस्ट्रेशन अभी रुक गए है। इस बीच कई लोगों का रजिस्ट्रेशन हो भी रहा है, लेकिन कई लोगों के पास OTP नहीं आ रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नंबर पर OTP भेजा जाता है, बिना OTP के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पता है, और सर्वर में आई दिक्क्त के कारण यह OTP नहीं आ पा रहा है, जिसके बाद लोग सोशल मिडिया के जरिये इस बात की शिकायत कर रहे है।