इंदौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेशानुसार इंदौर में यातायात सुधार हेतु मुहिम चलाकर सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। शहर के अतिव्यस्ततम और भीड़ वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा सड़कों और फुटपाथ से दुकानदारों को सामान हटाने की समझाईस दी जा रही है। समझाईस के बाद भी सामान नहीं हटाने पर जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी सिलसिले में आज संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्द्धमान, रिमूवल अधिकारी श्री ब्रज मोहन भगोरिया, रिमूव सुपरवाइजर श्री मोहित शर्मा, श्री मनोहर गौड़, श्री आनंद यादव एवं यातायात पुलिस बिन्नी द्वारा संयुक्त मुहिम चला कर कोठारी मार्केट पुरानी बागड़ सियागंज रानीपुरा बड़ी लाइन जेल रोड से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई।
सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने हेतु पुलिस और नगर निगम कर रही कार्यवाई, सामान किये जा रहे ज़ब्त
Shivani Rathore
Published on: