सम्पत्तिकर एवं जलकर में अग्रिम छूट का लाभ, रविवार के दिन चालु रहेगे समस्त केश काउंटर, महापौर ने कही ये बात

Share on:

इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं राजस्व प्रभारी श्री निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की अग्रिम सम्पत्तिकर एवं जलकर राशि का भुगतान करने वाले करदाताओं की सुविधा के लिये शहर के सभी झोनल कार्यालय एवं मुख्यालय केश काउण्टर दिनांक 30/06/2024 (रविवार) अवकाश के दिन प्रातः 09 बजे से देर शाम 08 बजे तक चालु रहेंगे।

अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि करदाता अपनी सम्पत्ति के सम्पत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार (जलकर) एवं कचरा संग्रहण शुल्क की राशि का भुगतान संबंधित झोनल कार्यालय एवं निगम मुख्यालय कार्यालय में जमा करा सकते है। चालु वित्तीय वर्ष की अग्रिम कर राशि का भुगतान निगम कोष में करने पर सम्पत्तिकर में 6.25 प्रतिशत एवं जलकर में 6 प्रतिशत की अग्रिम छूट का लाभ दिनांक 30/06/2024 तक प्रदान किया जा रहा है।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं राजस्व प्रभारी श्री निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने शहर के नागरिकों से अपील है कि वह अपनी सम्पत्ति के सम्पत्तिकर एवं जलकर राशि का भुगतान कर अग्रिम छूट का लाभ प्राप्त करते हुये शहर विकास में सहयोग करें।