इंदौर। आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यातायात प्रबंधन में सुधार और लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण के लिए आवश्यक निर्देश देना था। निरीक्षण के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण सीईओ श्री अहिरवार, डीसीपी यातायात श्री अरविंद तिवारी, एडीशनल डीसीपी यातायात श्री अरविंद तिवारी, अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, सहायक यंत्री श्री वैभव देवलासे, निगम प्रशासन, यातायात विभाग, इंदौर विकास प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह एवं आयुक्त श्री वर्मा ने सबसे पहले बिचौली हप्सी बायपास चौराहा और रेडिसन चौराहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एग्रीक्लचर से बंगाली लेफट टर्न का पोल शिफट कर लेफट टर्न का निर्माण करने, आयलेण्ड को छोटा कर मार्ग का चौडीकरण करने व स्टॉम वॉटर लाइ्रन को दुरूस्त करने के संबंध में यातायात, विद्युत व एनएचएआई को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही बायपास मार्ग पंजतारा होटल के पास से सर्विस रोड की वाईडनिंग करने, उम्बल स्ट्रीप बनाने, सर्विस रोड और मेनरोड को अलग कर नई ओपनिंग बनाने के साथ ही फिनिक्स मॉल को जाने वाले मार्ग का सीमेंटीकरण करने के इंदौर विकास प्राधिकरण व एन एचएआई को निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह व आयुक्त श्री वर्मा द्वारा रेडीसन चौराहे का निरीक्षण करते हुए, सर्विस रोड का एन्ट्री पॉइन्ट बंद करने, पेच/पॉट रिपेयर करने के साथ ही फुट ओव्हरब्रिज का निर्माण करने के संबंध में योजना तैयार करने के यातायात विभाग, जनकार्य विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही सत्यसांई चौराहे के निरीक्षण के दौरान विजय नगर से स्कीम नंबर 54 लेफट टर्न व स्कीम नंबर 54 से देवास नाका लेफट टर्न से इलेक्ट्रीक पोल शिफट कर लेफट टर्न का निर्माण करने, पोरवाल के सामने सर्विस रोड की एन्ट्री बंद करने, फुट ओव्हर ब्रिज का निर्माण करने के संबंध में यातायात विभाग व विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री आशीष सिंह व आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा विजय नगर चौराहा, बापट चौराहा, पाटनीपुरा चौराहा, इण्डस्ट्रीज हाउस चौराहा, राजबाडा का निरीक्षण करते हुए, चौराहे का री डिजाईन कर लेफट टर्न निर्माण, चौराहे के गडढे भरने, पोर्टेबल सिग्नल लगाने, चौराहे पर लेफट टर्न में आने वाले इलेक्ट्रीक पोल व डीपी हटाकर लेफट टर्न का निर्माण करने के साथ ही चौराहे के आस-पास अस्थाई दुकानो को हटाने के संबंध में निर्देश दिये गये।