इंदौर विकास प्राधिकरण में प्राधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों को लेकर बैठक संपन्न, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने कही ये बात

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर विकास प्राधिकरण में आज विश्वविद्यालय परिसर में प्राधिकारी द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाएंगे इस आशय का अनुबंध इंदौर विकास प्राधिकरण एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीच संपन्न हुआ है, बैठक में यह निर्णय हुआ कि आगामी एक सप्ताह में किए जाने वाले समस्त निर्माण कार्यों की निविदाएं आमंत्रित की जाएगी, और शीघ्र ही इनका निर्माण शुरू हो जाएगा , उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक विभाग के प्रस्तावित कार्य की विस्तृत डीपीआर बनाई गई है तद्नुसार यह कार्य अमानती कार्य के रूप में संपन्न कराया जाएगा, श्री अहिरवार ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर इंदौर की शान है इसमें किए जाने वाले निर्माण कार्य उच्च कोटि की डिजाइन एवं कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए , बैठक में कुल सचिव श्री अजय वर्मा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के निर्माण प्रभारी डॉक्टर सोहनी वास्तुविद,श्री जितेंद्र मेहता सहित प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री श्री अनिल जोशी एवं कार्यपालन यंत्री श्री कपिल देव भल्ला उपस्थित थे !