जनसुनवाई में पहुंची दिव्यांग महिला के सामने खड़े होकर आयुक्त ने सुनी परेशानी

Share on:

Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज मंगलवार को निगम मुख्यालय में जनसुनवाई की गई, जनसुनवाई के दौरान 52 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिन पर नियम अनुसार कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए।

एक आवेदक पांव से दिव्यांग होने के कारण कार्यालय में आने में असमर्थ होने पर आयुक्त कक्ष से बाहर आकर आवेदक के पास स्वयं गए मिले और आवेदक का आवेदन प्राप्त किया तथा आवेदन पर नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।जनसुनवाई के दौरान समस्त अपर आयुक्त और विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले कलेक्टर का एक फोटो सामने आया था जिसमें उन्होंने जमीन पर बैठकर दिव्यांग की शिकायत सुनी थी. उनका यह अनोखा अंदाज देखकर लोग हैरान हो गए थे।

बता दें इंदौर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगी अचार संहिता के चलते लंबे वक्त के बाद जनसुनवाई का आयोजन एक बार फिर शुरू हुआ है। ऐसे में कलेक्टर कार्यलय में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता जनसुनवाई में अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचने लगे है।