Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वर्षाऋतु में स्ट्रीट लाईट, चालू रखने के निर्देश दिये। उसी क्रम में प्रभारी, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग जीतेन्द्र (जीतू) यादव ने बताया कि, आज विद्युत कार्यो की समीक्षा बैठक महापौर सभागृह में ली गई, जिसमें अपर आयुक्त, नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, नगर शिल्पज्ञ अश्विन जनवदे, तथा विद्युत विभाग के समस्त उपयंत्री उपस्थित थें।
बैठक मेें प्रभारी यादव निर्देशित किया गया कि, वर्षा ऋतु में स्ट्रीट लाईटो का व सम्पूर्ण शहर की स्ट्रीट लाईटें एवं हाई मास्ट वर्षाकाल के दौरान चालू रहे इसकी तैयारी कर लेवे तथा आपातलाक की स्थिति में 01 हाईड्रोलिक गाडी निगम कन्ट्रोल रूम पर तैनात रहेगी तथा टीम के पास स्टाफ, हेलोजन लाईट एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहे। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि, जो लाईटें वारंटी में है ओर बंद हो गई है उनके लिए संबंधित मेंटेनेस कम्पनी को नोटिस दिया जावे। इसी प्रकार गार्डन के लाईटों के लिए भी मेंटेनेस हेतु संबंधित एजेसियों को नोटिस जारी करें।
प्रभारी यादव द्वारा स्ट्रीट लाईटो की जानकारी चाहे जाने पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, लगभग 35000 स्ट्रीट लाईट स्मार्ट सीटी द्वारा लगाई गई है एवं 79000 स्ट्रीट लाईट निगम द्वारा अनुबंधित कम्पंनी द्वारा लगाई गई हैं, जिस पर प्रभारी द्वारा स्मार्ट सीटी द्वारा लगाई गई लाईटों के स्थानों की सूची भी चाही गई।
प्रभारी यादव द्वारा वर्षाकाल को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत विभाग के कर्मचारियों/दरोगाओं को रैनकोट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।प्रभारी द्वारा निगमहित को देखते हुए एम.पी.ई.बी. से संबंधित खर्च को कम कैसे किया जावें के संबंध में जानकारी चाही गई, जिस पर नगर शिल्पज्ञ द्वारा बताया गया कि, एम.पी.ई.बी. को लोड कम करने हेतु पत्र प्रेषित किये गये हैं, जिससे प्रतिमाह लगभग 30 लाख रूपये की बचत होगी।
प्रभारी द्वारा सी.सी.एम.एस. पैनल के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर नगर शिल्पज्ञ अश्विन जनवदे द्वारा बताया गया कि ई.ई.एस.एल. कम्पनी द्वारा रतलाम एवं उज्जैन में सिस्टम लगाये गये हैं। जिस पर निर्देशित किया गया कि एक बार उक्त स्थानों का सिस्टम देख लिया जावे ताकि वहा पर जो कमिया थी उन्हे दुर किया जा सके तथा अपर आयुक्त नरेन्द्रनाथ पाण्डे जी द्वारा बताया गया कि, सी.सी.एम.एस. क्लस्टर का कार्य 15 दिवस में चालू हो जायेगा जिसकी पैनल आने वाली है।
शहर में 1800 सी.सी.एम.एस. पेनल लगना है। प्रभारी द्वारा उक्त कार्य योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिये गये।साथ ही प्रभारी यादव द्वारा शहर में स्थित प्रायवेट काॅलोनीयों की स्ट्रीट लाईटों में विद्युत सयोजन के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि निगम द्वारा तैयार एस.ओ.पी. के मानकों अनुसार शहर की एक काॅलोनी ओम आंगन में प्रक्रिया पूर्ण की गई हैं।