Indore News : आयुक्त ने अधिकारियों के साथ लिया जलजमाव-सफाई व्यवस्था का जायजा

Shivani Rathore
Published:

Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज प्रातः विभिन्न स्थानों का दौरा किया और जल जमाव के पॉइंट्स एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय एवं सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निरीक्षण के अंतर्गत निम्नलिखित स्थानों पर दौरा किया गया:

– राजेंद्र नगर
– गोपुर चौराहा
– अन्नपूर्णा रोड
– केट रोड
– रणजीत हनुमान मंदिर
– सुदामा नगर
– मालगंज चौराहा
– जवाहर मार्ग
– नगर निगम रोड
– चिमन बाग चौराहा
– मालवा मिल चौराहा
– परदेसी पुरा
– विजयनगर
– देवास नाका
– निरंजनपुर
– रोबोट चौराहा

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा इन क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या और सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल निकासी की व्यवस्था और सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।