Indore News : प्रजापति ब्रह्माकुमारी के योग शिविर में शामिल हुए कमिश्नर

Shivani Rathore
Published on:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्रजापति ब्रह्मा कुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। संस्था की बहनों द्वारा संभागायुक्त का स्वागत किया गया। संभागायुक्त दीपक सिंह ने समाज में सकारात्मक के निर्माण के लिए प्रजापति ब्रहमा कुमारी संस्था की सराहना करते हुए साधुवाद दिया।

“योग से हमारे कर्मों में श्रेष्ठता और व्यवहार में कुशलता आती है- ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा एसजीएसआईटीएस(SGSITS) के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “योग समागम” तथा “स्वयं एवं समाज के लिए योग” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जहां प्रातः 5:30 बजे से ही सैकड़ो श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्माकुमार-ब्रह्माकुमारी भाई बहनों का सैलाब उमड़ने लगा। सर्वप्रथम योगाचार्य डॉक्टर ममता गार्गव द्वारा सभी को योगासन, प्राणायाम कराया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित परिचर्चा में इंदौर के संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा योग का विषय भारतीय संस्कृति की जीवन शैली रही है। महर्षि पतंजलि ने योग दर्शन लिखा, जो की कोई अविष्कार नहीं बल्कि भारतीय जीवन पद्धति को दर्शाने वाला एक दस्तावेज है। ब्रह्माकुमारी संस्था कई वर्षों से भारत वर्ष की प्राचीन जीवन पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने का पुनीत कार्य कर रही है, जो कि बहुत सराहनीय है।

इस अवसर पर इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि शरीर की 90 प्रतिशत बीमारियों का कारण मन है। वर्तमान समय समाज के अंदर गिरते मानवीय मूल्य और समाज के अंदर तेजी से बदलती सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियां मनुष्य के अंदर तनाव, भय,चिंता और असुरक्षा जैसी नकारात्मक वृत्तियों को बढ़ावा दे रही हैं। जिससे उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है, जिसके कारण उसके शारीरिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। मानसिक रूप से दुर्बल व्यक्ति किसी के साथ भी सकारात्मक व्यवहार नहीं कर सकता।

अतः हमें आधुनिकता, प्राचीन भारतीय संस्कृति, मानवीय मूल्य एवं आध्यात्मिकता का समन्वय करना जरूरी है। राजयोग की व्याख्या करते हुए बताया कि राजयोग के द्वारा इन सभी नकारात्मक वृत्तियों को समाप्त कर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। इस योग से हमारे कर्मों में श्रेष्ठता और व्यवहार में कुशलता आती है। परमात्मा से संबंध जोड़ने से सर्व के प्रति भाईचारा और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना जागृत हो जाती है।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी ने कहा कि योग एक दवा है, जिसमें ब्रह्मांड की सभी बीमारियों का इलाज है। योग एक जीवन शैली है, जिसका समाज के हर क्षेत्र में योगदान है। चाहे खेल जगत, फिल्म जगत, औद्योगिक जगत या फिर राजनीति जगत हर क्षेत्र में हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है। आपने अपने जीवन का प्रेक्टिकल अनुभव सुनाते हुए बताया कि कैसे आपने तथा आपकी टीम ने ब्रह्माकुमारीज के संपर्क में आकर योग सीखा और उससे प्राप्त शांति और आत्मविश्वास के आधार पर 32 साल बाद भारत को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर नरेंद्र पाटीदार ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि योग से मिलने वाले लाभ शारीरिक व्यायाम से कई गुना अधिक है। इससे हम शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक सब प्रकार से स्वस्थ हो जाते हैं। जिसे आज विज्ञान ने भी प्रमाणित कर दिया है कि योग से हमारी आंतरिक शक्तियों का भी विकास होता है जो हमें दिन भर के कार्य करने में ऊर्जा का एहसास कराता है।

इंदौर जिला आयुष विभाग से डॉक्टर शीतल कुमार सोलंकी ने कहा कि बीमार होने पर इलाज करने से अच्छा है कि हम योगासन, प्राणायाम के माध्यम से अपने को निरोगी और सेहतमंद बनाए रखें। शरीर मन और आत्मा के संयोग से ही जीवन में उच्चता ला सकते हैं और इस संयोग को सुव्यवस्थित बनाए रखने का काम हम योग के अभ्यास द्वारा ही कर सकते हैं।

अंत में एसजीएसआईटीएस (SGSITS) के निदेशक डॉ. राकेश सक्सेना ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज आप इतने श्रेष्ठ आत्माओं के संगठन ने पूरे परिसर को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया है। जो ऊर्जा पूरे सालभर जीवित रहेगी।
कार्यकर्म में शक्ति निकेतन छात्रावास की संचालिका ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी ने सभी को राजयोग की गहन अनुभूति कराई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया
ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने योग की महिमा करते हुए सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी। साथ-साथ शक्ति निकेतन की छोटी-छोटी कुमारियों ने योग आसन को नृत्य के रूप में प्रस्तुत करके सब का मन मोह लिया।

अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी एवं ब्रह्माकुमारी शकुंतला दीदी ने बैच एवं पौधा देकर किया। ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी का शॉल पहनाकर सम्मान किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान इंदौर के सभी क्षेत्रों की वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी बहनों ने योग के द्वारा वातावरण में शांति एवं शक्ति के प्रकंपन फैलाए। कार्यक्रम का कुशल संचालन आशीष नगर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने किया।