इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली उड़ाने की धमकी: मेल में लिखा- ‘हम इंदौर एयरपोर्ट पर बम रखने वाले हैं’, मचा हड़कंप

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 21, 2024

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। डर और चिंता का माहौल है। अज्ञात शख्स ने एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल पर “हम इंदौर एयरपोर्ट पर बम रखने वाले हैं” लिखकर धमकी दी।

बता दें कि, 20 जून, 2024 को यह धमकी भरा ईमेल मिला। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। BDS (बम डिस्पोजल स्क्वाड) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

क्या मिला जांच में:

हालांकि जांच में कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। पिछले 3 महीने में यह तीसरी बार है जब इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एरोड्रम पुलिस ने धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ईमेल के जरिए आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।