प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने करीब 15 मिनट तक 1600 साल पुराने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों का दौरा किया। प्रधानमंत्री 10.03 बजे खंडहर में पहुंचे। वे वहां से 10.24 बजे रवाना हुए।
‘PM मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का किया उद्घाटन’
#WATCH | Nalanda, Bihar: Prime Minister Narendra Modi unveils a plaque at the new campus of Nalanda University as he inaugurates the campus. The PM also planted a sapling here. pic.twitter.com/LUtRN02Jxy
— ANI (@ANI) June 19, 2024
‘PM ने किया उद्घाटन के बाद सभा को सम्बोधित’
पीएम ने उद्घाटन के बाद सभा को सम्बोधित किया और कहा कि तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद पहले 10 दिनों में मुझे नालंदा आने का अवसर मिला है। यह मेरा सौभाग्य है, मैं इसे भारत की विकास यात्रा के शुभ संकेत के रूप में देखता हूं।
PM Narendra Modi says, “It’s a very special day for our education sector. At around 10:30 AM today, the new campus of Nalanda University would be inaugurated at Rajgir. Nalanda has a strong connect with our glorious part. This university will surely go a long way in catering to… pic.twitter.com/Hf4XsNqhuT
— ANI (@ANI) June 19, 2024
‘नालंदा सिर्फ एक नाम नहीं…एक पहचान है’
नालंदा सिर्फ एक नाम नहीं है, नालंदा एक पहचान है। यह एक सम्मान है। किताबें आग में जल सकती हैं, लेकिन वे ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पुरानी सरकार ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार विश्वविद्यालय के लिए अनुरोध किया था।
इसके बाद प्रधानमंत्री प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय के नए स्वरूप को देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में एक पौधा भी लगाया।