Ujjain News : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से इस समय एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दे कि बाबा महाकाल को मध्यप्रदेश के एक भक्त ने दुनिया का सबसे महंगा आम अर्पित किया है. इस आम की कीमत जान आप चौंक जाएंगे. दरअसल, अर्पित किए गए इन दो आम की कीमत लगभग 1 लाख रूपए बताई जा रही है. इस आम को जबलपुर के एक भक्त ने महाकाल को अर्पित कर नया कीर्तिमान रचा है.
पहली बार चढ़ा इतना महंगा फल
बता दे कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बाबा को इतना महंगा फल एमपी के किसी भक्त के द्वारा चढ़ाया गया हो. क्योंकि महाकाल मंदिर में आपने अभी तक दानदाता से भेंट के रूप में सोने – चांदी के जेवर, कैश और दूसरी चीजें भेंट करते हुए तो सुना ही होगा परंतु ये पहली बार हुआ है जब दुनिया के सबसे महंगे आम बाबा को दान किये गए हो.
जबलपुर के भक्त ने चढ़ाए ये आम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दो आम जबलपुर के एक भक्त संकल्प परिहार के द्वारा चढ़ाए गए है, जिनकी कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए है। अब बात करे आम की किस्म की तो ये आम 1 मियाजाकी आम है, जो जापान का है। इसकी कीमत ढाई लाख रूपये प्रतिकिलो है।