इंदौर के एमवाय अस्पताल में घंटों लंबी कतारों में लगकर पर्ची बनबाने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अस्पताल ने मरीजों की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत अब आप घर बैठे ही मोबाइल फोन के माध्यम से डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
दरअसल, अस्पताल की ओपीडी बिल्डिंग में जगह-जगह स्कैनर लगाए गए हैं। मरीज को अपनी जानकारी देने के लिए इन स्कैनरों को अपने मोबाइल फोन से स्कैन करना होगा। इसके बाद, एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी। जानकारी भरने के बाद, आपकी आयुष्मान भारत (आभा) आईडी बन जाएगी और साथ ही एक टोकन नंबर भी जनरेट होगा।
जब आपके टोकन नंबर की घोषणा होगी, तो आप काउंटर पर जाकर अपनी पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। अगली बार जब आप ओपीडी में आएंगे, तो आपको बस अपना मोबाइल नंबर स्कैन करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। आपको बार-बार विवरण नहीं डालना पड़ेगा।
इस नई पहल का मरीजों ने स्वागत करते हुए कहा है कि अब उन्हें लंबी कतारों से राहत मिलने लगी है। वे अस्पताल आते हैं और दो मिनट में ही उनकी ओपीडी पर्ची बन जाती है। इससे उनके समय की बचत हो रही है।
डाक्टरों ने बताया कि अब मरीज एबीडीएम सक्षम एप से घर बैठे भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है। एक बार आईडी बनने के बाद उसे डाॅक्टर को दिखाने के लिए पुन: टोकन नंबर जारी हो सकता है। अस्पताल में लगे काउंटर पर नंबर दिखाने के बाद उसे पर्ची मिल जाएगी। साथ ही सात दिनों के अंदर यदि वह आता है तो 10 रुपये शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।